सरायकेला : मुड़कुम पंचायत के मुखिया गणेश गागराई के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने जिला मतस्य पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पंचायत के धरमडीहा स्थित सरकारी तालाब का अनाधिकृत रुप से किये गये बंदोबस्ती को रद्द करने की मांग की है. ज्ञापन में उल्लेखित है कि धरमडीहा के तालाब का बंदोबस्ती तीन साल के लिए किसान समिति को दिया गया था.
उक्त बंदोबस्ती का समय पूरा होने के बाद गुपचुप ढंग से मुखिया,पंचायत कार्यालय,पंचायत समिति व किसान समिति को सूचना दिये बगैर अनाधिकृत रुप से तालाब का बंदोबस्ती कर दिया गया.मुुखिया श्री गागराई ने कहा कि तालाब का बंदोबस्ती रद्द करते हुए जनहित में नये सिरे से तालाब की बंदोबस्ती की जाये नहीं तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा.