खरसावां में बदला मौसम का मिजाज

– 20 केएसएन 5 : आसमान में छाये काले बादलसंवाददाता, खरसावां खरसावां में मौसम का मिजाज शनिवार को बदला-बदला सा नजर आया. सुबह से ही गरमी व धूप का असर कम दिखा. दिन भर हवा चलती रही. दोपहर को खरसावां के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई. खरसावां में बारिश से जहां लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 6:03 PM

– 20 केएसएन 5 : आसमान में छाये काले बादलसंवाददाता, खरसावां खरसावां में मौसम का मिजाज शनिवार को बदला-बदला सा नजर आया. सुबह से ही गरमी व धूप का असर कम दिखा. दिन भर हवा चलती रही. दोपहर को खरसावां के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई. खरसावां में बारिश से जहां लोगों को उड़ती धूल से कुछ हद तक राहत मिली. वहीं सुबह से कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गयी है. समाचार लिखे जाने तक बिजली की आपूर्ति सामान्य नहीं हुई थी.