profilePicture

प्रदूषण के मामले में स्थिति गंभीर

विस की प्रदूषण नियंत्रण समिति पहुंची सरायकेला, समीक्षा बैठक में बोलेप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 3:19 AM

विस की प्रदूषण नियंत्रण समिति पहुंची सरायकेला, समीक्षा बैठक में बोले

सरायकेला : विधानसभा की प्रदूषण नियंत्रण समिति की दो सदस्यीय टीम चेयरमैन विधायक जामताड़ा विष्ण भैया के नेतृत्व में सरायकेला पहुंची और जिला में प्रदूषण की स्थति का जायजा लिया.

इस दौरान टीम ने स्थानीय परिसदन में जिला पदाधिकारियों संग बैठक कर प्रदूषण से संबंधित विभिन्न विभागों की जानकारी हासिल की. बैठक में प्रदूषण, परिवहन, कारखाना, पीएचइडी समेत अन्य विभागों की समीक्षा की गयी, जिसमें जिले में प्रदूषण की स्थिति पर चिंता जतायी गयी. समीक्षा के क्रम में जहां खामियां पायी गयी, वहां सुधार के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया.

बैठक में परिवहन विभाग को सड़कों में चल रहे मालवाहक वाहनों द्वारा तिरपाल ढक कर परिचालन कर रहे हैं कि नहीं इसकी जांच कर आवश्यक करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में सदर अस्पताल की स्थिति पर सुधार लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में सदस्य सह विधायक उमाशंकर अकेला के अलावा जिला पदाधिकारियों में एडीसी सीके सिंह, सिविल सजर्न डॉ एसके झा, उत्पाद अधीक्षक एके मिश्र सीओ डेविड बलिहार, बीडीओ प्रदीप कुमार के अलावा कई उपस्थित थे.

ये थे टीम में शामिल

चेयरमैन सह झामुमो विधायक जामताड़ा विष्णु भैया बरही के भाजपा विधायक उमाशंकर अकेला.

Next Article

Exit mobile version