हंसाउडी टोला में दस लाख के गहने व एक लाख नकद की चोरी

फोटो20एसकेएल6व7-खुला पड़ा अलमीरा व घटना स्थल सरायकेला. सरायकेला शहरी क्षेत्र अंतर्गत हंसाउडी में हरिशंकर आचार्य के घर से बीती रात्रि दस लाख के गहने सहित 1.10 लाख नकद, चांदी की मूर्ति समेत अन्य समान की चोरी हो गयी है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हरिशंकर आचार्य घर में अपनी बेटी के साथ थे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 6:03 PM

फोटो20एसकेएल6व7-खुला पड़ा अलमीरा व घटना स्थल सरायकेला. सरायकेला शहरी क्षेत्र अंतर्गत हंसाउडी में हरिशंकर आचार्य के घर से बीती रात्रि दस लाख के गहने सहित 1.10 लाख नकद, चांदी की मूर्ति समेत अन्य समान की चोरी हो गयी है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हरिशंकर आचार्य घर में अपनी बेटी के साथ थे कि अज्ञात चोरों ने पहले खिड़की से बेहोशी कि स्प्रे मार कर बेहोश कर दिया, फिर खिड़की का दरवाजा तोड़ कर कमरे में रखे अलमीरा का ताला तोड़ कर लगभग दस लाख के जेवरात,1.10 लाख नकद, चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति को लेकर फरार हो गये. इस संबंध में श्री आचार्य ने बताया कि प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी रात्रि में खाना खाकर सो गये और कमरे का दरवाजा लगा दिया. दूसरे दिन सुबह उठे तो दरवाजा अंदर से बंद था. जब घर के पीछे खिड़की की और गये तो खिड़की टूटा हुआ था और अलमीरा का ताला भी टूटा हुआ थ. जाकर देखा गया तो रखे जेवरात नकद समेत अन्य समान भी गायब थे. घटना की जानकारी सरायकेला थाना की पुलिस को दी गयी तो पुलिस मामले की जांच कर छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version