ईचागढ : जंगली हाथियों ने तोडे़ मकान
चांडिल . ईचागढ़ प्रखंड के पिलीद गांव में शुक्रवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया़ हाथियों के झुंड ने पिलीद में दो मकानों को ध्वस्त कर मकान के अंदर रखे धान व चावल को अपना आहार बनाया़ जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों ने पिलीद के रहने वाले मनबहाल पातर व कामदेव […]
चांडिल . ईचागढ़ प्रखंड के पिलीद गांव में शुक्रवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया़ हाथियों के झुंड ने पिलीद में दो मकानों को ध्वस्त कर मकान के अंदर रखे धान व चावल को अपना आहार बनाया़ जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों ने पिलीद के रहने वाले मनबहाल पातर व कामदेव पातक के खपरेल के मकान को ध्वस्त कर दिया़ हाथियों ने मकान को ध्वस्त कर मकान के अंदर रखे धान और चावल को अपना निवाला बनाया़ ग्रामीणों ने बताया कि पिलीद जंंगल में करीब 18 की संख्या में हाथियों का झुंड डेरा जमाये हुए है़ रात होते ही जंगली हाथियों का झुंड गांव की ओर रुख करते है. जंगली हाथियों के कारण ग्रामीण काफी भयभीत है़