एसडीएम ने किया सड़क निर्माण कार्य की जांच

चांडिल : चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी अर्चना महतो ने शनिवार को चौका थाना क्षेत्र के उरमाल पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य की जांच की़ आरइओ विभाग की ओर से उरमाल से हुंडी तक बन रही सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने शिकायत की थी़ अनुमंडल पदाधिकारी अर्चना महतो ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में रैयती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 9:04 PM

चांडिल : चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी अर्चना महतो ने शनिवार को चौका थाना क्षेत्र के उरमाल पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य की जांच की़ आरइओ विभाग की ओर से उरमाल से हुंडी तक बन रही सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने शिकायत की थी़ अनुमंडल पदाधिकारी अर्चना महतो ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में रैयती जमीन बीच में आ रही थी. इसके कारण सड़क के निर्माण कार्य में बाधा आ रही थी़ जनहित में बन रही सड़क के मामले में उन्होंने ग्रामीणांे से बात की. जिसके बाद ग्रामीणांे ने जमीन देने के लिए हामी भरी़ उन्होंने निर्माण कार्य करा रहे संवेदक से जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कर ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा देने की अपील की़