फोटो : 20 प्रिय-3झामुमो के प्रखंड प्रर्यवेक्षकों की घोषणाआदित्यपुर. जिला झामुमो कार्यकारिणी की बैठक पीएचइडी डाकबंगला में हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रंजीत प्रधान ने की. जिसमें पंचायत स्तर पर बैठक कर व समिति गठित कर प्रखंड सम्मेलन 20 जुलाई तक करने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्रखंड व पंचायत के गठन हेतु पर्यवेक्षक की घोषणा की गयी. जिसमें कुकडू के लिए शेख फरीद व गुप्तेश्वर महतो, नीमडीह के लिए हाड़ीराम सोरेन व अंगद सिंह, चांडिल के लिए हरेकृष्ण महतो व रामेश्वर उरांव, ईचागढ़ के लिए सुखराम हेम्ब्रम व मोहन कर्मकार, कुचाई के लिए सुरेश सोई व सत्येंद्र सिंह मुंडा, सरायकेला के लिए गुरुपद महतो व माधव मंडल, खरसावां के लिए शरत नायक, प्रेमलाल बदरा व दिलदार हेम्ब्रम, राजनगर के लिए नीमु प्रधान, जयराम मुर्मू, घासिया पान, हाड़ीराम महतो व तापक विषई, गम्हरिया के लिए रंजीत प्रधान, केबी महतो व महेश्वर महतो, आदित्यपुर नगर के लिए मनहर कर्मकार, सुरुपद प्रधान व रवि कर्मकार तथा सरायकेला नगर के लिए भला महांती व सज्जाद आलम शामिल हैं. बैठक में रांची में पत्रकार पर हुए हमले की निंदा की गयी. इस मौके पर पितोवास प्रधान, अमृत महतो, रश्मि मुर्मू, कापरा हांसदा, हीरालाल सतपती, सुमन मुर्मू, बेला दोराई, मनहर कर्मकार, महेश्वर महतो, सुभाष करूआ, शरद कुमार नायक आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन गणेश चौधरी ने किया.
लेटेस्ट वीडियो
झामुमो के प्रखंड प्रर्यवेक्षकों की घोषणा
फोटो : 20 प्रिय-3झामुमो के प्रखंड प्रर्यवेक्षकों की घोषणाआदित्यपुर. जिला झामुमो कार्यकारिणी की बैठक पीएचइडी डाकबंगला में हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रंजीत प्रधान ने की. जिसमें पंचायत स्तर पर बैठक कर व समिति गठित कर प्रखंड सम्मेलन 20 जुलाई तक करने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्रखंड व पंचायत के गठन हेतु पर्यवेक्षक की […]

ऑडियो सुनें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए