बारिश से किसानों में खुशी

प्रतिनिधि, सरायकेला सरायकेला व उसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. बारिश से किसानों के चेहरे में रौनक आने लगी है. बारिश के बाद से किसान अपने खेतों की बुआई करने में जूट गये है. किसानों द्वारा पूर्व से बुआई की गयी खेतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 9:06 PM

प्रतिनिधि, सरायकेला सरायकेला व उसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. बारिश से किसानों के चेहरे में रौनक आने लगी है. बारिश के बाद से किसान अपने खेतों की बुआई करने में जूट गये है. किसानों द्वारा पूर्व से बुआई की गयी खेतों में धान के हरे हरे पौधे उग आये है. जिसे देख किसान बेहतर फसल होने की उम्मीद लगा रहे है. वर्षा के बाद खुली नगर पंचायत की पोलपिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश ने नगर पंचायत की पोल खोल कर रख दी है. नगर पंचायत की विभिन्न नालियां पहली वर्षा में ही जाम हो गयी. साफ सफाई के अभाव में कई चौक चौराहों पर पिछले कई दिनों से पड़ा कचरा वर्षा से नाली व लोगों के घर तक पहुंचने लगा. विदित हो कि सफाई कर्मचारी व नगर पंचायत के बीच एजेंसी द्वारा सफाई कराने को लेकर साफ सफाई कार्य ठप है.

Next Article

Exit mobile version