खरसावां में योग शिविर का आयोजन
– योग के प्रचार-प्रसार के लिए तीन योग शिक्षक हुए सम्मानित21 केएसएन 3, 4 : शिविर का उदघाटन करते बीडीओ तथा योग करते लोगसंवाददाता, खरसावां खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में नेहरू युवा केंद्र संगठन की सरायकेला-खरसावां शाखा द्वारा विश्व योग दिवस के मौके पर योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन बीडीओ शंकराचार्य […]
– योग के प्रचार-प्रसार के लिए तीन योग शिक्षक हुए सम्मानित21 केएसएन 3, 4 : शिविर का उदघाटन करते बीडीओ तथा योग करते लोगसंवाददाता, खरसावां खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में नेहरू युवा केंद्र संगठन की सरायकेला-खरसावां शाखा द्वारा विश्व योग दिवस के मौके पर योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन बीडीओ शंकराचार्य सामड़, सीओ मां देव प्रिया, बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संगीता कुमारी, मुखिया मंजु बोदरा, उत्कल सम्मेलनी के जिलाध्यक्ष हरिश चंद्र आचार्य, सुमंत मोहंती, पतंजलि योग समिति के योग शिक्षक अशोक सिंहदेव, पिनाकी रंजन पति व किशोर मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर उपस्थित अतिथियों ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला तथा योग से मिलने वाले लाभ को बताया. मौके पर तीन योग शिक्षक किशोर मिश्रा, पिनाकी रंजन पति व अशोक सिंहदेव को क्षेत्र में योग के प्रचार प्रसार तथा लोगों में योग के प्रति जागरूकता लाने के लिए नेहरु युवा केंद्र संगठन की ओर से शोल ओढ़ा कर तथा नारियल व प्रशस्ती पत्र दे कर सम्मानित किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में लोग व स्कूली बच्चे योग करने के लिए पहुंचे थे. योग दिवस पर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में भी योग शिविर का आयोजन किया गया.