30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र ने मांगी परियोजना की रिपोर्ट

केंद्र ने मांगी परियोजना की रिपोर्टएसएमपी : स्वीकृति के बाद मिलेगा बकाया 307 करोड़आदित्यपुर. सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना (एसएमपी) को केंद्र से मिलने वाली राशि का इंतजार है. आवंटित राशि मिलते ही परियोजना के काम में तेजी आयेगी. एसएमपी के चांडिल व ईचा कॉम्पलेक्स के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम के अनुसार केंद्र सरकार ने परियोजना […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

केंद्र ने मांगी परियोजना की रिपोर्टएसएमपी : स्वीकृति के बाद मिलेगा बकाया 307 करोड़आदित्यपुर. सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना (एसएमपी) को केंद्र से मिलने वाली राशि का इंतजार है. आवंटित राशि मिलते ही परियोजना के काम में तेजी आयेगी. एसएमपी के चांडिल व ईचा कॉम्पलेक्स के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम के अनुसार केंद्र सरकार ने परियोजना को पिछले वर्ष दी गयी राशि के खर्च की अद्यतन रिपोर्ट व वित्तीय वर्ष 2015-16 के लक्ष्य की जानकारी मांगी है. परियोजना द्वारा रिपोर्ट व बजट तैयार कर भेज दिया गया है. इस पर स्वीकृति मिलने के बाद पिछले साल की 307 करोड़ बकाया राशि मिलेगी.कई नहरों का निर्माण प्रगति परश्री राम ने बताया कि वर्तमान में गंजिया बराज, ईचा लेफ्ट व राइट मुख्य नहर व लघु वितरणी, चांडिल लेफ्ट मेन कैनाल, गालूडीह लेफ्ट मेन कैनाल आदि का निर्माण की दिशा में काम हो रहे हैं.ईचा डैम का मामला कोर्ट में लंबितपरियोजना के दूसरे डैम (ईचा डैम) के निर्माण को लेकर निकाले गये टेंडर के बाद से मामला कोर्ट में लंबित है. सिंगल टेंडर होने के कारण विभाग ने इसे रद्द कर दिया था. जिसको लेकर संवेदक कोर्ट की शरण में चला गया. कोर्ट में उसके पक्ष में निर्णय आने के बाद इस मामले को लेकर सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गयी है.ईचा डैम के लिए भूअर्जन अधूराईचा डैम का निर्माण 11912 हेक्टेअर भूमि पर होना है. इसके लिये 87 गांव में भूअर्जन किया जाना है. भूअर्जन अभी पूरा नहीं हुआ है. अबतक सिर्फ 44 गांव का भूअर्जन किया गया और इसके विस्थापितों को करीब 11 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels