मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 168 लाभुकों को मिलेगा लाभ

सरायकेला. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 में 168 लाभुकों को लाभ मिलेगा. इसके लिए सरकार द्वारा सरायकेला खरसावां जिला को 50.40 लाख का आवंटन दिया गया है. योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को 30000 रुपये नकद राशि मिलेगी. जो डीबीटी के माध्यम से लाभुक के खाते में ट्रांसफर किया जायेगा. कन्यादान योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 7:04 PM

सरायकेला. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 में 168 लाभुकों को लाभ मिलेगा. इसके लिए सरकार द्वारा सरायकेला खरसावां जिला को 50.40 लाख का आवंटन दिया गया है. योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को 30000 रुपये नकद राशि मिलेगी. जो डीबीटी के माध्यम से लाभुक के खाते में ट्रांसफर किया जायेगा. कन्यादान योजना के तहत सरकार द्वारा आवंटित राशि को जिला के सभी प्रखंड में उप आवंटित कर दिया गया है. इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पारस नाथ यादव ने बताया कि जिला में जन जातीय क्षेत्रीय उपयोजना के तहत 150 व अनुसूचित जातियों के लिए 18 लाभुकों को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए लाभुकों का चयन करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि कन्यादान योजना के तहत प्रखंड वार लक्ष्य भी निर्धारित करते हुए राशि भी उप आवंटित कर दिया गया है, ताकि ससमय लाभुकों का चयन कर इसका लाभ दिया जा सके . प्रखंड को प्राप्त लक्ष्य व उप आवंंटित राशि प्रखंड लक्ष्य उपआवंंटित राशिसरायकेला प्रखंड 15 450000खरसावां प्रखंड 27 810000कुचाई प्रखंड 14 420000राजनगर प्रखंड 15 450000आदित्यपुर 26 780000चांडिल 27 810000नीमडीह 17 510000ईचागढ़ 16 480000कुकडू 11 330000

Next Article

Exit mobile version