कोल्ड ड्रिंक के सीलबंद बोतल में निकला कचरा

फोटो24एसकेएल2- बोतल सौंपते सांसद प्रतिनिधिसरायकेला. कोल्ड ड्रिंक के सील बंद बोतल में कचरा निकलने को लेकर सांसद प्रतिनिधि हरेकृष्ण प्रधान ने एसीएमओ डॉ मीना कुमारी से शिकायत कर इसका सैंपल जांच करने व कंपनी पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है. सांसद प्रतिनिधि श्री प्रधान ने उक्त कोल्ड ड्रिंक बोतल को एसीएमओ को सुपुर्द किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 6:04 PM

फोटो24एसकेएल2- बोतल सौंपते सांसद प्रतिनिधिसरायकेला. कोल्ड ड्रिंक के सील बंद बोतल में कचरा निकलने को लेकर सांसद प्रतिनिधि हरेकृष्ण प्रधान ने एसीएमओ डॉ मीना कुमारी से शिकायत कर इसका सैंपल जांच करने व कंपनी पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है. सांसद प्रतिनिधि श्री प्रधान ने उक्त कोल्ड ड्रिंक बोतल को एसीएमओ को सुपुर्द किया है. सांसद प्रतिनिधि श्री प्रधान ने बताया कि आदित्यपुर के गोपाल स्टोर में विगत दिनों एक भाजपा की महिला कार्यकर्ता दुर्गा दास ने जैसे ही कोल्ड ड्रिंक का सेवन करने के लिया तो देखा कि बोतल के अंदर काफी गंदगी है, जो पेय पदार्थ में तैर रही है. इसकी सूचना जब उसने पार्टी कार्यालय को दी तो पार्टी कार्यालय द्वारा इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग से कर जांच करने का मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि पेय कंपनियां मानव स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. मामले पर एसीएमओ डॉ मीना कुमारी ने कहा कि इसके सैंपल को जांच हेतु भेज दिया गया है. जांच के पश्चात रिपोर्ट आने पर कार्रवाई किया जायेगा.