बालिका छात्रावास के लिए जमीन की तलाश
– हॉस्टल के लिए केंद्र सरकारी से मिली है 50 लाख- हॉस्टल का निर्माण शुरू होते ही मिलेंगे ओर 50 लाखसंवाददाता, खरसावां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के नये कैंपस के पास महिला छात्रावास के लिए दो एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है. इस बावत संस्थान की ओर से जिला के उपायुक्त को पत्र लिख […]
– हॉस्टल के लिए केंद्र सरकारी से मिली है 50 लाख- हॉस्टल का निर्माण शुरू होते ही मिलेंगे ओर 50 लाखसंवाददाता, खरसावां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के नये कैंपस के पास महिला छात्रावास के लिए दो एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है. इस बावत संस्थान की ओर से जिला के उपायुक्त को पत्र लिख कर जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गयी है, ताकि संस्थान में अध्ययन करने वाली छात्राओं को रहने की सुविधा मिल सके . संस्थान के प्राचार्या प्रो सुरेंद्र शर्मा ने उपायुक्त से संस्थान के बगल वाली पीएचइडी की दो एकड़ जमीन ( खाता संख्या 288, प्लॉट संख्या 109) को छात्रवास के लिए संस्थान को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. श्री शर्मा ने बताया कि बालिका छात्रावास के लिए केंद्र सरकार से मार्च 2011 में 50 लाख की राशि मिल चुकी है. इसके पश्चात छात्रावास निर्माण के लिए आवश्यक जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को कई बार पत्र लिखा गया, परंतु जमीन नहीं मिलने के कारण अब तक महिला छात्रावास का निर्माण नहीं हो सका है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय सहायता से मिले 50 लाख की लाख की राशि से अब करीब नौ लाख का ब्याज भी मिल गया है. श्री शर्मा ने कहा कि छात्रावास निर्माण का कार्य शुरू करने के साथ ही केंद्र सरकार से ओर 50 लाख की राशि मिल जायेगी. फिलहाल संस्थान में अलग अलग ट्रेड (इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंम्यूनिकेशन व कंप्यूटर साइंस) में डिप्लोमा इंजीनियरिंग की पढ़ाई हो रही है.