किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें: उपायुक्त

फोटो25एसकेएल4-बैठक करते उपायुक्तप्रतिनिधि, सरायकेला जिला समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त चंद्रशेखर ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों संग बैठक कर विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त ने कृषि विभाग, समेकित जनजाति विकास अभिकरण,कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, जलछाजन विभाग सहित अन्य विभाग की समीक्षा की. बैठक में मेसो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 6:04 PM

फोटो25एसकेएल4-बैठक करते उपायुक्तप्रतिनिधि, सरायकेला जिला समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त चंद्रशेखर ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों संग बैठक कर विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त ने कृषि विभाग, समेकित जनजाति विकास अभिकरण,कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, जलछाजन विभाग सहित अन्य विभाग की समीक्षा की. बैठक में मेसो द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए विभाग की वैसी भवन निर्माण योजना जो कार्यकारी एजेंसी विशेष प्रमंडल द्वारा किया जा रहा है, उन योजनाओं को तीन माह के अंदर पुरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में विभाग द्वारा स्वयं सेवी संस्था के माध्यम से क्रियान्वित योजना को अगली बैठक में पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रगति रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया, ताकि योजना की बेहतर ढंग से समीक्षा की जा सके . कृषि विभाग व सहकारिता विभाग के योजनाओं की समीक्षा करते हुए किसानों को खाद व बीज ससमय उपलब्ध कराने व लैंपस के माध्यम से भी खाद बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि अगर बीज का आवंटन आ गया है, तो उसका वितरण करना सुनिश्चित करें. बैठक में कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए वनधिकार पट्टा के तहत जिन गांव में ग्राम सभा नहीं हुआ है ,वहां ग्राम सभा की बैठक कर पट्टा वितरण करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, मेसो पदाधिकारी भीष्म कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश गुप्ता के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version