अब बीएलओ का कार्य करेंगी आंगनबाड़ी सेविका
सरायकेला. अब बीएलओ(बूथ लेवल अधिकारी)का कार्य आंगनबाड़ी सेविका करेंगी. पूर्व में बीएलओ का कार्य शिक्षक करते थे. शिक्षकों को बीएलओ समेत अन्य सभी गैर शैक्षणीक कार्यों से मुक्त करने की विभागीय प्रक्रिया अंतिम चरण में है. आंगनबाड़ी सेविका के अलावा पंचायत सेवक व जनसेवक को भी बीएलओ के कार्य में लगाया जायेगा. विदित हो कि […]
सरायकेला. अब बीएलओ(बूथ लेवल अधिकारी)का कार्य आंगनबाड़ी सेविका करेंगी. पूर्व में बीएलओ का कार्य शिक्षक करते थे. शिक्षकों को बीएलओ समेत अन्य सभी गैर शैक्षणीक कार्यों से मुक्त करने की विभागीय प्रक्रिया अंतिम चरण में है. आंगनबाड़ी सेविका के अलावा पंचायत सेवक व जनसेवक को भी बीएलओ के कार्य में लगाया जायेगा. विदित हो कि शिक्षकों द्वारा कई दिनों से बीएलओ कार्य से मुक्त करने की मांग की जा रही थी. इसी संबंध में विभाग द्वारा उन्हें गैर शैक्षणीक कार्य से मुक्त करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को पत्र भेजा जा चुका है. इस दिशा में त्वरित कार्य करते हुए गुरुवार क ो सरायकेला प्रखंड के पंचायत पर्यवेक्षक विजय प्रसाद ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक कर उनकी शैक्षणीक रिपोर्ट प्राप्त की, ताकि उन्हें जल्द से जल्द बीएलओ का कार्य भार सौंपा जा सके . श्री प्रसाद ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी सेविकाओं की शैक्षणीक योग्यता कार्य के अनुसार कम है, उनके स्थान पर पंचायत सेवक या जन सेवक को बीएलीओ का कार्य दिया जायेगा. जल्द ही बूथ वार आंगनबाड़ी सेविकाओं को मतदाता सूची समेत सारी रिपोर्ट दे दी जायेगी.
