..और पड़े मिले एक लाख की राशि को लौटा दिया

फोटो 25एसकेएल 5,राशि को लौटाते शब्बीरसरायकेला. ईमानदारी आज भी जिंदा है, इसकी मिशाल कायम की है सरायकेला के राजबांध निवासी ग्लास दुकान संचालक शब्बीर हुसैन उर्फ पप्पू नामक युवक ने. जिन्होंने जिला समाहरणालय परिसर में पड़े मिले एक लाख की राशि को सुरक्षित वापस लौटा दिया.जानकारी के अनुसार चांडिल प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 8:04 PM

फोटो 25एसकेएल 5,राशि को लौटाते शब्बीरसरायकेला. ईमानदारी आज भी जिंदा है, इसकी मिशाल कायम की है सरायकेला के राजबांध निवासी ग्लास दुकान संचालक शब्बीर हुसैन उर्फ पप्पू नामक युवक ने. जिन्होंने जिला समाहरणालय परिसर में पड़े मिले एक लाख की राशि को सुरक्षित वापस लौटा दिया.जानकारी के अनुसार चांडिल प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी गुरुवार को अपने विभागीय कार्य से सरायकेला समाहरणालय आये थे. इस दौरान उनका एक लाख की राशि गिर गयी.राशि को पड़ा देख पप्पू ने उसे उठाया और इसकी खबर उन्होंने प्रभारी जिला पदाधिकारी एजाज अनवर को दी. तभी पता चला कि चांडिल प्रखंड के एमओ की एक लाख कहीं गिर गयी है. उन्होंने तुरंत उक्त भुक्त भोगी पदाधिकारी को बुलाया और राशि सुरक्षित सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version