फोटो : 25 चांडिल 2- गणमान्य लोगों की उपस्थिति में माला पहनाते प्रेमी युगल़चांडिल : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के झाडुवा गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाये प्रेमी युगल का परिवार की सहमति से विवाह कराया़ इसकी जानकारी देते हुए समाजसेवी मानकी सुनील सिंह मुंडा ने बताया कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र के कुटाम निवासी गुप्ता गोप का पुत्र सनत कुमार गोप बुधवार की रात झाडुवा निवासी रामेश्वर गोप के घर गया था़ बुधवार की रात सनत रामेश्वर गोप के घर पर ही था़ रात में परिजनों ने सनत को रामेश्वर गोप की पुत्री के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया़ परिजनों ने इसका विरोध किया और अन्य ग्रामीणों ओर युवक के परिजनों को इसकी जानकारी दी़ बताया जाता है कि युवक ओर युवती का बीते 6 – 7 माह से चोरी छुपे प्रेम संबंध चल रहा था़ गुरुवार को युवती के परिजनों ने युवक के परिजन और पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा अन्य ग्रामीणों को बुलाकर मामले का निष्पादन करने का अनुरोध किया़ जिस पर प्रेमी युगल का विवाह कराने का निर्णय लिया गया. निर्णयानुसार दो जुलाई को सामाजिक रीति रिवाज के साथ दोनों का विवाह कराया जायेगा़ बैठक में मानकी सुनील सिंह मुंडा, पंचायत समिति के सदस्य उमाकांत महतो, समाजसेवी राजेन सिंह मुंडा, युवक के पिता गुप्ता गोप, युवती के पिता रामेश्वर गोप, मनोरंजन महतो, पुष्कर महतो, रोहिन महतो, रामसिंह मुंडा, विपिन चंद्र गोप समेत अन्य उपस्थित थे़
Advertisement
ईचागढ : प्रेमी युगल का ग्रामीणों ने कराया विवाह
फोटो : 25 चांडिल 2- गणमान्य लोगों की उपस्थिति में माला पहनाते प्रेमी युगल़चांडिल : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के झाडुवा गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाये प्रेमी युगल का परिवार की सहमति से विवाह कराया़ इसकी जानकारी देते हुए समाजसेवी मानकी सुनील सिंह मुंडा ने बताया कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement