चांडिल : जंगली जानवरों से परेशान है दिनाई ग्रामीण
फोटो : 25 चांडिल 4- भालू की खोज करते ग्रामीण़चांडिल : चांडिल प्रखंड क्षेत्र के दिनाई गांव के ग्रामीण जंगली जानवरों से परेशान है़ गांव में लगातार चार दिनों से जंगली भालू घुस रहा है. जिसके कारण ग्रामीण दहशत में है़ दो दिन पूर्व जंगली भालू ने गांव के गुरुपद महतो पर हमला कर उन्हें […]
फोटो : 25 चांडिल 4- भालू की खोज करते ग्रामीण़चांडिल : चांडिल प्रखंड क्षेत्र के दिनाई गांव के ग्रामीण जंगली जानवरों से परेशान है़ गांव में लगातार चार दिनों से जंगली भालू घुस रहा है. जिसके कारण ग्रामीण दहशत में है़ दो दिन पूर्व जंगली भालू ने गांव के गुरुपद महतो पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था़ बुधवार की शाम भी भालू गांव में घुसा था़ गुरुवार को सुबह भी ग्रामीणों ने भालू को गांव में देखा़