पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता ने किया कई सड़कों का निरीक्षण

– खरसावां रड़गांव सड़क के निर्माण में तेजी लाने का दिया गया निर्देश – राजखरसावां रेलवे फाटक के पास दस करोड़ की लागत से अंडर ब्रिज का किया जायेगा निर्माण संवाददाता, खरसावां पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय सिंह ने खरसावां के विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि खरसावां रड़गांव सड़क के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 7:04 PM

– खरसावां रड़गांव सड़क के निर्माण में तेजी लाने का दिया गया निर्देश – राजखरसावां रेलवे फाटक के पास दस करोड़ की लागत से अंडर ब्रिज का किया जायेगा निर्माण संवाददाता, खरसावां पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय सिंह ने खरसावां के विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि खरसावां रड़गांव सड़क के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. बरसात से पूर्व सड़क में गिट्टी डस्ट डाल कर खरसावां से हुडांगदा तक चलने लायक कर दिया जायेगा. खरसावां चाईबासा मार्ग पर राजखरसावां रेलवे फाटक के पास दस करोड़ की लागत से अंडर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस अंडर ब्रिज के लिए राशि राज्य सरकार देगी तथा अंडर ब्रिज का निर्माण रेलवे करायेगी. सीनी खरसावां सड़क में रेलवे से एनओसी ले कर सीनी स्टेशन के पास सड़क निर्माण कार्य को जल्द ही पूरा किया जायेगा. कांड्रा सरायकेला सड़क की तर्ज पर सरायकेला से राजनगर होते हुए चक्रधरपुर (ओडि़शा) तक 110 करोड़ की लागत से सड़क का चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव है. उन्होंने बताया कि प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के बाद सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. इस दौरान रास्ते में पड़ने वाली गांवों को बाईपास कर सड़क का निर्माण किया जायेगा, ताकि लोगों को सरायकेला से राजनगर के रास्ते चक्रधरपुर होते हुए ओडि़शा के रायरंगपुर जाने में सहूलियत हो.

Next Article

Exit mobile version