किसानों को दिया गया शत प्रतिशत बीजोपचार का प्रशिक्षण
27 केएसएन 1 : बीजोपचार का प्रशिक्षण देते प्रखंड कृषि पदाधिकारी परशुराम महतोसंवाददाता, खरसावां खरसावां प्रखंड के बड़ाबांडो, कृष्णापुर, बड़ा आमदा, दलाईकेला, जोजोडीह, खरसावां, बुरुडीह, सीमला में अलग-अलग शिविर का आयोजन कर किसानों को शत प्रतिशत बीजोपचार का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रखंड कृषि पदाधिकारी परशुराम महतो व प्रखंड तकनीकी […]
27 केएसएन 1 : बीजोपचार का प्रशिक्षण देते प्रखंड कृषि पदाधिकारी परशुराम महतोसंवाददाता, खरसावां खरसावां प्रखंड के बड़ाबांडो, कृष्णापुर, बड़ा आमदा, दलाईकेला, जोजोडीह, खरसावां, बुरुडीह, सीमला में अलग-अलग शिविर का आयोजन कर किसानों को शत प्रतिशत बीजोपचार का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रखंड कृषि पदाधिकारी परशुराम महतो व प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रदीप सिंह ने किसानों को बताया कि खड़ी फसलों में अधिकांश रोग का संक्रमण मुख्य रुप से बीज व मिट्टी के कारण होता है. बुआई से पूर्व बीज को अनुशंसित रसायनों से उपचारित कर लेने से कई तरह के बीमारियों को रोका जा सकता है. उन्होंने बताया कि इसमें खर्च नाम मात्र का होता है और लाभ खर्च से सात गुना मिलता है. किसानों को धान के फसल में बैविस्टीन, धानुस्टीन, जेकेस्टीन व डेरोसोल, मकई, मडुआ, ज्वार-बाजरा, अरहर, उदड़, मूंग , भींडी के फसल में कैपटॉन व थीरम, अदरख के फसल में ट्राईकोडर्मा तथा आलू के फसल में कपेनियन नामक रसायन से बीजोपचार करने की सलाह दी गयी. उन्होंने बताया कि सभी फसलों के लिए अलग-अलग मात्रा तय की गयी है. श्री सिंह ने बीजोपचार के तरीकों की भी जानकारी दी तथा खेती के दौरान इसका उपयोग करने की अपील की. मौके पर काफी संख्या में किसान उपस्थित उपस्थित थे.