लोक अदालत: 21 वादों का हुआ निपटारा

फोटो 27 एसकेएल 1 लोक अदालत में निपटारा करते न्यायिक पदाधिकारी व अन्यप्रतिनिधि, सरायकेला जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा सरायकेला न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला न्यायाधीश मो कासिम की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन किया गया. विभिन्न मामलों का निपटारा करने के लिए लोक अदालत में तीन बेंच बनाया गया था. जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 7:04 PM

फोटो 27 एसकेएल 1 लोक अदालत में निपटारा करते न्यायिक पदाधिकारी व अन्यप्रतिनिधि, सरायकेला जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा सरायकेला न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला न्यायाधीश मो कासिम की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन किया गया. विभिन्न मामलों का निपटारा करने के लिए लोक अदालत में तीन बेंच बनाया गया था. जिसमें 21 वादों का निपटारा करते हुए 91,400 रुपये की वसूली की गयी. पीठासीन पदाधिकारी द्वितीय जिला न्यायाधीश विजय कुमार, जीएस दुबे व देवाशीष ज्योतिषी की अध्यक्षता में गठित पहले बेंच में चार टेलीफोन वादों का समझौता कर 13,400 रुपये की वसूली की गयी. पीठासीन पदाधिकारी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा,निर्मल आचार्य व आरएन त्रिवेदी की अध्यक्षता में गठित बेंच दो में दो उत्पाद के व चार आपराधिक मामलों का निष्पादन कर 16 हजार रुपये की वसूली की गयी.एसडीजेएम दिनेश कुमार,अनिल कुमार षाडंगी व जलेश कवि की अध्यक्षता में गठित बेंच तीन में 13 बिजली वादों का निपटारा करते हुए 62 हजार रुपये की वसूली की गयी. मौके पर विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव अनुज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

Exit mobile version