स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव ने किया सरायकेला का दौरा
प्रतिनिधि, सरायकेलास्वास्थ्य विभाग के उपसचिव राम कुमार सिन्हा शनिवार को अचानक सरायकेला पहुंचे और सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वार्डवार निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये. उपसचिव श्री सिन्हा सदर अस्पताल में चिकित्सकों की उपस्थिति से लेकर वार्ड में उपलब्ध मरीजों के बारे में जानकारी हासिल की. इसके पश्चात एमटीसी […]
प्रतिनिधि, सरायकेलास्वास्थ्य विभाग के उपसचिव राम कुमार सिन्हा शनिवार को अचानक सरायकेला पहुंचे और सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वार्डवार निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये. उपसचिव श्री सिन्हा सदर अस्पताल में चिकित्सकों की उपस्थिति से लेकर वार्ड में उपलब्ध मरीजों के बारे में जानकारी हासिल की. इसके पश्चात एमटीसी केंद्र, प्रसुति कक्ष सहित अन्य वार्ड का निरीक्षण कर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रियरंजन से आवश्यक जानकारी हासिल की. उपसचिव ने अस्पताल में उपलब्ध दवा से लेकर मरीजों के जांच हेतु उपलब्ध उपकरण के बारे में भी जानकारी हासिल की. निरीक्षण के पश्चात पत्रकारों को बताया कि सदर अस्पताल में मरीजों की उपलब्धता से लेकर दवा व उपकरण आदि की जानकारी हासिल की गयी, जो लगभग ठीक ठाक पाया गया है. साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने व उपलब्ध संसाधन में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के पश्चात वे सीएस कार्यालय गये. जहां सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में प्रगति संबंधी जानकारी प्राप्त की. मौके पर सीएस डॉ हिमंाशु प्रसाद बरवार, आरसीएच पदाधिकारी डॉ केके सहगल के अलावा अन्य उपस्थित थे.