भुमि अधिग्रहण के खिलाफ बैठक 29 को, पांच पंचायत के ग्रामीण जुटेंगे
फोटो27 एसकेएल8- बैठक करते ग्रामीण महिलाएंसरायकेला. सरकार के स्टील प्लांट हेतु जमीन अधिग्रहण के खिलाफ प्रखंड के सीदाडीह फुटबॉल मैदान में 29 जून को बैठक रखी गयी है. जिसमें पांच पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि से लेकर ग्रामीण उपस्थित होंगे और जमीन अधिग्रहण के खिलाफ उलगुलान करेंगे. इस संबंध में छोटादावना पंचायत भवन में मुखिया राजू […]
फोटो27 एसकेएल8- बैठक करते ग्रामीण महिलाएंसरायकेला. सरकार के स्टील प्लांट हेतु जमीन अधिग्रहण के खिलाफ प्रखंड के सीदाडीह फुटबॉल मैदान में 29 जून को बैठक रखी गयी है. जिसमें पांच पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि से लेकर ग्रामीण उपस्थित होंगे और जमीन अधिग्रहण के खिलाफ उलगुलान करेंगे. इस संबंध में छोटादावना पंचायत भवन में मुखिया राजू सिंह सरदार की अध्यक्षता में महिला समिति के सदस्यों व पंचायत के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सीदाडीह फुटबॉल मैदान में सरायकेला व राजनगर के पांच पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित होंगे. जहां आंदोलन की रूप रेखा तय की जायेगी. बैठक में हौदा टुडू, विक्रम हांसदा, घासीराम हांसदा, बुद्धेश्वर महतो, सरोजन टुडू, कैलाश टुडू के अलावा अन्य उपस्थित थे.