फैमिली कोर्ट के आवास निर्माण हेतु भू खंड चयनित
फोटो27एसकेएल4- भूखंड का निरीक्षण करते डीजे व डीसीसरायकेला. सरायकेला राजबांध स्थित खाली पड़े सरकारी जमीन पर फैमली कोर्ट के जज के लिए आवास का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो कासीम व उपायुक्त चंद्रशेखर ने उक्त भूखंड का निरीक्षण किया. जिसमें इसे आवास निर्माण हेतु उपयुक्त पाया गया. मौके […]
फोटो27एसकेएल4- भूखंड का निरीक्षण करते डीजे व डीसीसरायकेला. सरायकेला राजबांध स्थित खाली पड़े सरकारी जमीन पर फैमली कोर्ट के जज के लिए आवास का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो कासीम व उपायुक्त चंद्रशेखर ने उक्त भूखंड का निरीक्षण किया. जिसमें इसे आवास निर्माण हेतु उपयुक्त पाया गया. मौके पर सरायकेला सीओ विनय प्रकाश तिग्गा के अलावा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.