नाबालिग से छेड़खानी आरोपी गिरफ्तार
सरायकेला : सरायकेला प्रखंड अंतर्गत नोरोडीह टोला की नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में सरायकेला महिला थाना में मामला दर्ज कर आरोपी जीतु मुखी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पीड़िता नौवीं की छात्र हैं, जो आरोपी के रिश्ते में ममेरी बहन लगती है. इस […]
सरायकेला : सरायकेला प्रखंड अंतर्गत नोरोडीह टोला की नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में सरायकेला महिला थाना में मामला दर्ज कर आरोपी जीतु मुखी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पीड़िता नौवीं की छात्र हैं, जो आरोपी के रिश्ते में ममेरी बहन लगती है.
इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि 27 सितंबर की सुबह करीब आठ बजे वह घर में अकेली थी, तभी टोला का ही रहने वाला जीतु मुखी उसके घर पहुंचा और अकेली पाकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा. इस दौरान पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसे देख जीतु वहां से किसी तरह भाग निकला.
इस संबंध में थाना प्रभारी बीपी महतो ने बताया कि मामले पर कार्रवाई करते हए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी पांच बच्चों का पिता है.