खरसावां में उत्कल सम्मेलनी की बैठक हुई संपन्न
– फोटो27केएसएन11- बैठक करते उत्कल सम्मेलनी के सदस्यखरसावां. खरसावां में उत्कल सम्मेलनी की बैठक हरिश चंद्र आचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई . बैठक में उडि़या के विकास को लेकर चर्चा करते हुए कई प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में निर्णय लिया गया कि पांच जुलाई को भुवनेश्वर में आयोजित उत्कल सम्मेलनी की बैठक में […]
– फोटो27केएसएन11- बैठक करते उत्कल सम्मेलनी के सदस्यखरसावां. खरसावां में उत्कल सम्मेलनी की बैठक हरिश चंद्र आचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई . बैठक में उडि़या के विकास को लेकर चर्चा करते हुए कई प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में निर्णय लिया गया कि पांच जुलाई को भुवनेश्वर में आयोजित उत्कल सम्मेलनी की बैठक में सरायकेला खरसावां जिला से अध्यक्ष व महासचिव भाग लेंगे. साथ ही सरायकेला खरसावां शाखा के सलाहकार के रूप में विद्या विनोद सिंहदेव को मनोनीत किया गया जबकि कार्यकारणी सदस्य में कोलाबाडिया गांव के पंचानन राउत को रखा गया. मौके पर सुशील षाडंगी, सुशांत महापात्र, अतनु कवि, सत्यवती देवी के अलावा अन्य उपस्थित थे.