मॉनसून की पहली बारिश के बाद खरसावां में कृषि कार्य तेज
– 28 केएसएन 3 : खेतों में हल जोतता किसानसंवाददाताखरसावां . मॉनसून की पहली बारिश के बाद ही खरसावां व कुचाई के गांवों में कृषि कार्य तेज हो गयी है. खरसावां में मॉनसून की पहली बारिश में 6.4 तथा कुचाई में 7.2 मिमी बारिश हुई है. बारिश के कारण किसान कृषि कार्य में जुट गये […]
– 28 केएसएन 3 : खेतों में हल जोतता किसानसंवाददाताखरसावां . मॉनसून की पहली बारिश के बाद ही खरसावां व कुचाई के गांवों में कृषि कार्य तेज हो गयी है. खरसावां में मॉनसून की पहली बारिश में 6.4 तथा कुचाई में 7.2 मिमी बारिश हुई है. बारिश के कारण किसान कृषि कार्य में जुट गये है. कई जगह खेतों में हल जोतने से लेकर बीज डालने का कार्य चल रहा है. कृषि विभाग की ओर से भी किसानों को रियायत दर पर धान का बीज उपलब्ध कराया गया है. किसानों को भी जगह-जगह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अधिक उत्पादन के लिए किसानों को श्रीविधि से धान की खेती के लिए विभाग की ओर से प्रोत्साहित किया जा रहा है.