profilePicture

सरायकेला में आजसू का जिला स्तरिय सम्मेलन एक जुलाई को

– फोटो28एसकेएल3-बैठक करते आजसू पार्टी कार्यकर्ता सरायकेला. आजसू पार्टी सरायकेला खरसावां इकाई का जिला स्तरीय सम्मेलन स्थानीय सामुदायिक भवन में एक जुलाई को आयोजित किया गया है. सम्मेलन में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, झारखंड सरकार के जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक रामचंद्र सहिस, विकास मुंडा सहित कई विधायक व पार्टी के केंद्रीय नेता शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 7:04 PM

– फोटो28एसकेएल3-बैठक करते आजसू पार्टी कार्यकर्ता सरायकेला. आजसू पार्टी सरायकेला खरसावां इकाई का जिला स्तरीय सम्मेलन स्थानीय सामुदायिक भवन में एक जुलाई को आयोजित किया गया है. सम्मेलन में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, झारखंड सरकार के जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक रामचंद्र सहिस, विकास मुंडा सहित कई विधायक व पार्टी के केंद्रीय नेता शामिल होंगे. सम्मेलन की सफलता को लेकर स्थानीय परिसदन में पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष छवि महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सम्मेलन में प्रत्येक पंचायत से आजसू कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. साथ ही उस दिन संगठन को नये सिरे से मजबूती करण हेतु विचार विमर्श किया जायेगा. बैठक में जिला उपाध्यक्ष अशोक महतो, विस प्रभारी रामरतन महतो, नलीन महतो, दिलीप महतो, प्रकाश महतो, अंगूर महतो,दिनेश हांसदा के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version