खरसावां : बिजली चोरी करने वालों पर कसा विभागीय शिकंजा

– टीम बना कर विभाग करेगी अवैध हुकिंग के खिलाफ छापेमारी- बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई28 केेसएन 1 : बिजली विभाग के सहायक अभियंता रवि प्रकाशसंवाददाता, खरसावां खरसावां, कुचाई में बिजली चोरी करने वालों पर प्रशासनिक शिकंजा कसेगा. बकाया बिजली बिल नहीं देने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 8:04 PM

– टीम बना कर विभाग करेगी अवैध हुकिंग के खिलाफ छापेमारी- बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई28 केेसएन 1 : बिजली विभाग के सहायक अभियंता रवि प्रकाशसंवाददाता, खरसावां खरसावां, कुचाई में बिजली चोरी करने वालों पर प्रशासनिक शिकंजा कसेगा. बकाया बिजली बिल नहीं देने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. अवैध रुप से कनेक्शन करने व हुकिंग कर बिजली की चोरी रोकने के लिए छापेमारी की जायेगी. उक्त जानकारी देते हुए बिजली विभाग के सहायक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि उपभोक्ताओं को पूरे वोल्टेज के साथ नियमित रुप से बिजली आपूर्ति कराने का प्रयास किया जा रहा है. गांवों में उपभोक्ताओं के आधार पर ट्रांसफॉर्मर लगाये गये है, परंतु कुछ लोग अवैध रुप से हुकिंग कर बिजली की चोरी कर रहे है. इससे अधिकृत उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अवैध रुप से हुकिंग के कारण जहां उपभोक्ताओं को न सिर्फ कम वोल्टेज के साथ बिजली मिल रही है, बल्कि सरकार को भी राजस्व की क्षति हो रही है. उन्होंने बताया कि इसी सप्ताह से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ छापेमारी कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही कहा कि इस माह से खरसावां, कुचाई में कैंप लगा कर बिजली बिल की वसूली की जायेगी. दस हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया रहने पर कनेक्शन काट दिया जायेगा. उन्होंने उपभोक्ताओं से भी बेहतर सेवा के लिए विभाग को सहयोग करने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version