गम्हरिया में होगी विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली : मिश्रा
गम्हरिया में होगी विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली : मिश्राफोटो 28 जीएमएच 3गम्हरिया. जेपीएससी द्वारा चिकित्सकों की बहाली प्रक्रिया शुरू की जा रही है. परीक्षा के बाद गम्हरिया पीएचसी में भी विशेषज्ञ व महिला चिकित्सकों की बहाली की जायेगी. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव रामकुमार मिश्रा ने रविवार को गम्हरिया पीएचसी का निरीक्षण करने […]
गम्हरिया में होगी विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली : मिश्राफोटो 28 जीएमएच 3गम्हरिया. जेपीएससी द्वारा चिकित्सकों की बहाली प्रक्रिया शुरू की जा रही है. परीक्षा के बाद गम्हरिया पीएचसी में भी विशेषज्ञ व महिला चिकित्सकों की बहाली की जायेगी. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव रामकुमार मिश्रा ने रविवार को गम्हरिया पीएचसी का निरीक्षण करने के दौरान उक्त बातें कही. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में आम लोगों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस मौके पर जमशेदपुर के सीएम एसके झा, पीएचसी प्रभारी डॉ बलराम मुर्मू, जोगेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित थे.पदस्थापित चिकित्सकों की ली जानकारीनिरीक्षण के दौरान श्री मिश्रा ने स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सकों की जानकारी ली. बरसात के मौसम में चिकित्सकों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि अपने कार्यों में लापरवाही किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा.विभिन्न पंजियों का किया जांचश्री मिश्रा ने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध विभिन्न पंजियों की जांच की गयी. इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सकों को नियमित रूप से क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया.