सरायकेला : सरकारी विद्यालय अब दस बजे से चार बजे के बजाय सुबह आठ बजे से दो बजे तक संचालित होंगी. नया नियम पहली जुलाई से जिले के सभी विद्यालयों में लागू हो जायेगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है.
जिले के नव प्राथमिक,प्राथमिक,उत्क्रमित मध्य व मध्य विद्यालय अब सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक चलेगी. विद्यालयों में अधिक से अधिक बच्चों की उपस्थिति व ठहराव सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर रही है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी नये समय के अनुसार बच्चों को मध्याह्न् भोजन अब विद्यालय के छुट्टी से आधा घंटा पूर्व अर्थात डेढ़ बजे दिया जायेगा.
मध्याह्न् भोजन करने के पश्चात बच्चे घर जायेंगे. इससे पूर्व बच्चों को 10:30 से 10:45 तक टिफिन के रुप में 15 मिनट की छुट्टी दी जायेगी. टिफिन के दौरान बच्चों को मध्याह्न् भोजन नहीं मिलेगा. शनिवार को प्रात:कालीन विद्यालय सुबह आठ बजे से दोपहर 11:30 तक चलेगी. प्रात:कालीन विद्यालय के दौरान बच्चों को मध्याह्न् भोजन 11 बजे दिया जायेगा. विद्यालय कार्यावधि में सभी बच्चों को मध्याह्न् भोजन खिलाकर ही छुट्टी देने का निर्देश दिया गया है.