राज्य सरकार हर मोरच पर विफल : सुनील साहू

फोटो29 केएसएन 2 – सुनील साहू.संवाददाता, सरायकेलाझाविमो केंद्रीय महासचिव सुनील साहू ने सरायकेला-खरसावां जिला के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. दौरा के क्रम में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की हर माह की उपलब्धि शून्य रही. सरकार हर मोरचा पर विफल रही. पहले छह माह में सरकार ने सिर्फ घोषणाओं के अलावा कुछ भी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 7:04 PM

फोटो29 केएसएन 2 – सुनील साहू.संवाददाता, सरायकेलाझाविमो केंद्रीय महासचिव सुनील साहू ने सरायकेला-खरसावां जिला के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. दौरा के क्रम में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की हर माह की उपलब्धि शून्य रही. सरकार हर मोरचा पर विफल रही. पहले छह माह में सरकार ने सिर्फ घोषणाओं के अलावा कुछ भी नहीं किया. सरकार ने इच्छाशक्ति खो दी है, इसी का परिणाम है कि हर क्षेत्र में पॉलिसी पारालाइसिस की स्थिति है. उन्होंने कहा कि जनहित में पार्टी संघर्ष करती रहेगी. बिजली संकट को लेकर राज्य सरकार की जम कर आलोचना की. दौरा के पश्चात पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में जारी बिजली संकट को दूर करने में रघुवर सरकार पूरी तरह से विफल है. उन्होंने कहा कि राज्य में उत्पन्न विषम ऊर्जा संकट सरकार में इच्छा शक्ति की कमी का परिणाम है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर रघुवर दास सरकार सरकार गंभीर नहीं है. राज्य में घोषणाओं की सरकार चल रही है. जमीन पर विकास का कुछ भी कार्य नहीं दिख रहा है. जनता का कोई काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड के कोयले से पूरे देश को बिजली मिल रही है. परंतु झारखंड के लोग ही अंधेरे में रहने के लिये बाध्य हैं. सरायकेला खरसावां समेत पूरे राज्य में गहराते बिजली संकट पर श्री साहू ने कहा कि सरकार बिजली उत्पादन, संचरण एवं आपूर्ति सहित राज्यहित ने सभी मोर्चों पर पूर्णत: संवेदनहीन एवं असफल साबित हुई है.

Next Article

Exit mobile version