मंगल सोय ने किया ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन
फोटो29 केएसएन 3 – ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन करते पूर्व विधायक मंगल सिह सोय.संवाददाता, खरसावांखरसावां प्रखंड के सिमला गांव में पूर्व विधायक मंगल सिह सोय ने एक सौ केवी क्षमता के नये ट्रांसफॉर्मर का नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया. ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद गांव में पिछले 15 दिनों से छाया अंधेरा दूर हुआ और बिजली की […]
फोटो29 केएसएन 3 – ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन करते पूर्व विधायक मंगल सिह सोय.संवाददाता, खरसावांखरसावां प्रखंड के सिमला गांव में पूर्व विधायक मंगल सिह सोय ने एक सौ केवी क्षमता के नये ट्रांसफॉर्मर का नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया. ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद गांव में पिछले 15 दिनों से छाया अंधेरा दूर हुआ और बिजली की रोशनी से गांव जममगा उठा. सीमला गांव में 15 दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब रहने के कारण करीब 100 से अधिक घरों में अंधेरा छाया हुआ था. पूर्व विधायक मंगल सोय के प्रयास से गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य अमित केसरी, बिपीन कैवर्त, किशोर कैवर्त, वैद्यनाथ साहू, चित्रसेन महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.