शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी जरूरी : संजय कुमार
– अशोका इंटरनेशनल स्कूल में पैरेंट्स मीट का आयोजन30 केएसएन 1,2 : पैरेंट्स मीट में उपस्थित छात्रों के अभिभावकसंवाददाता, खरसावां खरसावां के अशोका इंटरनेशनल स्कूल परिसर में पैरेंट्स मीट का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि पढ़ाई के […]
– अशोका इंटरनेशनल स्कूल में पैरेंट्स मीट का आयोजन30 केएसएन 1,2 : पैरेंट्स मीट में उपस्थित छात्रों के अभिभावकसंवाददाता, खरसावां खरसावां के अशोका इंटरनेशनल स्कूल परिसर में पैरेंट्स मीट का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि अच्छे संस्कार से ही हम आगे जा कर अच्छा कार्य कर सकते है. मौके पर अभिभावकों ने भी स्कूल के विकास के लिए अपने- अपने विचार रखे. स्कूल के प्राचार्य सत्य नारायण प्रधान ने स्कूल की गतिविधियों से अभिभावकों को अवगत कराया. उन्होंने छात्रों के पठन- पाठन के साथ-साथ अनुशासन पर भी विशेष ध्यान देने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चे सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं बल्कि खेल के क्षेत्र में भी खरसावां का नाम रोशन कर रहे है. राज्य स्तरीय ताइकंडो प्रतियोगिता में स्कूलों के छात्रों ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है. मौके पर मुख्य रुप से शिक्षक अमीय शंकर मंडल, पी पुष्पलता, नरेश प्रधान, अभिषेक अधिकारी, मिलन बाउरी, मल्लीकार्जून मिश्रा, आरती कर्मकार, मो राजा, निरंजनी लकड़ा, स्मीथ, निकुंज हेंब्रम, शबनम बानो एवं शंकर प्रधान मौजूद थे.