स्थायीकरण की मांग को लेकर 44 आरसीएच कर्मियों का आमरण अनशन शुरू

प्रतिनिधि, सरायकेला स्थायीकरण की मांग को लेकर 44 आरसीएच एएनएम कर्मियों का आमरण अनशन बुधवार से शुरू हो गया है. एएनएम अविलंब स्थायीकरण करने की मांग कर रहे हैं. आरसीएच कर्मियों का कहना है कि सरकार आरसीएच में संविदा पर कार्यरत एएनएम को स्थायीकरण करने की घोषणा कर चुकी है. जिस पर अमल करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि, सरायकेला स्थायीकरण की मांग को लेकर 44 आरसीएच एएनएम कर्मियों का आमरण अनशन बुधवार से शुरू हो गया है. एएनएम अविलंब स्थायीकरण करने की मांग कर रहे हैं. आरसीएच कर्मियों का कहना है कि सरकार आरसीएच में संविदा पर कार्यरत एएनएम को स्थायीकरण करने की घोषणा कर चुकी है. जिस पर अमल करते हुए प्रदेश के बाकी जिला में एएनएम का स्थायीकरण कर दिया गया है. परंतु सरायकेला खरसावां जिला में स्थायीकरण नहीं किया जा रहा है. कर्मियों ने कहा कि अनशन में बैठे 44 एएनएम अपनी अर्हता पुरी कर चूके हैं. बावजूद नियुक्ति करने में जिला स्वास्थ्य विभाग लेट कर रही है. कर्मियों ने कहा कि जिला के कुल 70 आरसीएच एएनएम कर्मी में 26 एएनएम का सेवा टूट दिखाया जा रहा है. परंतु सरकार का निर्देश है कि कर्मी अगर विभाग में पांच वर्ष की वास्तविक संविदा पूर्ण कर लिया हो तथा नियमित नियुक्ति तारीख तक निरंतर सेवा में योग्य हो तो टूट को विनियमित कर नियुक्ति पत्र जारी कर देना है. परंतु सरायकेला जिला में ऐसा नहीं किया जा रहा है. आरसीएच कर्मियों ने उपायुक्त,सीएस व अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है. आमरण अनशन में बैठने वालों में उषा कुमारी, बस्तिना कुल्लु, बेबी महतो, बीना कुमारी,मंगलधानी होरो, जीरेन जोले सोय, राखी कुमारी, चुड़ामनी मुर्मू के अलावा अन्य अनशनकारी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version