सरायकेला : 2019 लोस चुनाव में आठ बूथों पर 50% कम वोटिंग
पिछले लोकसभा चुनाव में जिल के आठ मतदान केंद्रों पर 50 प्रतिशत से कम वोटिंग हुई थी. जिला प्रशासन उन केंद्रों को चिह्नित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने व वोट के लिए प्रेरित करने को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
सरायकेला. पिछले लोकसभा चुनाव में कुछ मतदान केंद्रों पर 50 प्रतिशत से कम वोटिंग हुई थी. जिला प्रशासन उन केंद्रों को चिह्नित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने व वोट के लिए प्रेरित करने को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस बाबत सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों को संबंधित मतदान केंद्र व पोषक क्षेत्र का विजिट करने का निर्देश दिया गया है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उपयुक्त कदम उठाने के लिए कहा गया है. बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के आठ मतदान केंद्रों पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था. इन केंद्रों में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार सभी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. इसके साथ ही सहायक निर्वाचन अधिकारी स्वयं इन मतदान केंद्रों का विजिट कर मतदाताओं को जागरूक भी करेंगे ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. प्रशासन का प्रयास है कि 13 मई को मतदान के दिन जिले में सभी मतदाता अपने घरों से निकलें और मताधिकार का उपयोग करें.