उमवि, प्रावि के प्रधान शिक्षकों की गुरूगोष्ठी संपन्न
छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश फोटो2एसकेएल6-गोष्ठी में उपस्थित बीइइओसरायकेला. स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में बीइइओ बाल्मिकी प्रसाद की अध्यक्षता में उत्क्रमित मवि व प्रावि के प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी संपन्न हुई. गुरु गोष्ठी में विद्यालय में छात्र छात्राओं की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, वर्ग तीन से आठ तक के छात्र […]
छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश फोटो2एसकेएल6-गोष्ठी में उपस्थित बीइइओसरायकेला. स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में बीइइओ बाल्मिकी प्रसाद की अध्यक्षता में उत्क्रमित मवि व प्रावि के प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी संपन्न हुई. गुरु गोष्ठी में विद्यालय में छात्र छात्राओं की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, वर्ग तीन से आठ तक के छात्र छात्राओं की उपस्थिति पंजीका में छात्र छात्राओं द्वारा स्वयं बाल संसद के सहयोग से करने, मध्याह्न भोजन योजना को किसी भी हाल में बंद नहीं करने व सौ फीसदी उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं को ग्रीन रिबन से पुरस्कृत करने सहित अन्य निर्देश दिये गये. गोष्ठी में बीपीओ रविकांत भकत, कितेन सोरेन के अलावा प्रखंड के उमवि व प्रावि के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे.