टाटा फुटबॉल अकादमी का चयन छह को खरसावां में
संवाददाताखरसावां . खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में आगामी छह जुलाई को सुबह छह बजे से टाटा फुटबॉल अकादमी के लिए अंडर 16 आयु वर्ग के खिलाडि़यों का चयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उक्त चयन शिविर में वर्ष 1998 के बाद के जन्म तिथि वाले कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकते है. शिविर […]
संवाददाताखरसावां . खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में आगामी छह जुलाई को सुबह छह बजे से टाटा फुटबॉल अकादमी के लिए अंडर 16 आयु वर्ग के खिलाडि़यों का चयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उक्त चयन शिविर में वर्ष 1998 के बाद के जन्म तिथि वाले कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकते है. शिविर में टीएफए के मुख्य कोच पी विजय कुमार एवं अशोक टुडू उपस्थित रहेंगे. जारी विज्ञप्ति के अनुसार चयन शिविर में भाग लेने के इच्छुक खिलाडि़यों से तय समय पर अर्जुना स्टेडियम में पहुंचने को कहा गया है. टाटा फुटबॉल अकादमी के चयन टिविर में भाग लेने के इच्छुक दूर दराज के खिलाडि़यों के लिए एक दिन पूर्व ठहरने की व्यवस्था की जायेगी.