होटलों व दुकानों में साफ सफाई को लेकर चला छापेमारी अभियान
फोटो3एसकेएल6- जांच करते हुएप्रतिनिधि, सरायकेला एसीएमओ डॉ मीना कुमारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान में दो होटल व एक किराना दुकान में छापेमारी कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की गयी. छापेमारी अभियान में टीम ने दो होटल राजस्थान स्वीट्स ,अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट एवं ललित […]
फोटो3एसकेएल6- जांच करते हुएप्रतिनिधि, सरायकेला एसीएमओ डॉ मीना कुमारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान में दो होटल व एक किराना दुकान में छापेमारी कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की गयी. छापेमारी अभियान में टीम ने दो होटल राजस्थान स्वीट्स ,अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट एवं ललित किराना स्टोर में छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के पश्चात डॉ मीना कुमारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही दुकानों के लाइसेंस की जांच भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जहां लाइसेंस नहीं मिला उन दुकान संचालकों को अविलंब फूड लाइसेंस प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया गया है. छापेमारी अभियान में उन्होंने होटल संचालकों को दुकान में नो स्मोकिंग स्लोगन लिखने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान लगातार चलता रहेगा. मौके पर डॉ किरण चोपड़ा, घनपत महतो, संतोष साहु के अलावा अन्य शामिल थे.