नये नियम के अनुसार विद्यालय का संचालन करें शिक्षक
फोटो3एसकेएल2(ए)गोष्ठी में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाएंफोटो3एसकेएल2-उपस्थित बीपीओप्रतिनिधि, सरायकेला स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित हुई. जिसमें मुख्य रुप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत व कीतेन सोरेन उपस्थित थे. गुरु गोष्ठी में शिक्षकों को नये नियम के अनुसार विद्यालयों का संचालन करने […]
फोटो3एसकेएल2(ए)गोष्ठी में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाएंफोटो3एसकेएल2-उपस्थित बीपीओप्रतिनिधि, सरायकेला स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित हुई. जिसमें मुख्य रुप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत व कीतेन सोरेन उपस्थित थे. गुरु गोष्ठी में शिक्षकों को नये नियम के अनुसार विद्यालयों का संचालन करने का निर्देश दिया गया. गोष्ठी में विद्यालयों में छात्र छात्राओं की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, वर्ग तीन से पांच तक के छात्र छात्राओं की उपस्थिति पंजीका में छात्र छात्राओं द्वारा स्वयं बाल संसद के सहयोग से करने, मध्याह्न भोजन योजना को किसी भी हाल में बंद नहीं करने व सौ फीसदी उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं को ग्रीन रिबन से पुरस्कृत करने सहित शिक्षकों को अन्य निर्देश दिये गये. गोष्ठी में शिक्षकों से विभिन्न मद में मिले राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र,शौचालय का फोटो सहित रिपोर्ट,बच्चों के नामांकन की अद्यतन रिपोर्ट,बैंक खाता संख्या व आधार संख्या विद्यालयवार जमा लिया गया.आवश्यक रिपोर्ट जमा नहीं करने वाले शिक्षकों से दो दिन के अंदर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर सीआरपी तपन साहू समेत शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे.