वारंग क्षिति लिपि में पढ़ाई शुरू करने की मांग
खरसावां : स्कूलों में वारंग क्षिति लिपि में पढ़ाई शुरू करने की मांग को लेकर खरसावां व कुचाई के हो समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला. मौके पर हो समुदाय के लोगों ने कहा कि जब अपने पास वारंग क्षिति लिपि का स्क्रीप्ट है, तो फिर देवनागरी से हो भाषा की पढ़ाई क्यों करेंगे. सरकार […]
खरसावां : स्कूलों में वारंग क्षिति लिपि में पढ़ाई शुरू करने की मांग को लेकर खरसावां व कुचाई के हो समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला. मौके पर हो समुदाय के लोगों ने कहा कि जब अपने पास वारंग क्षिति लिपि का स्क्रीप्ट है, तो फिर देवनागरी से हो भाषा की पढ़ाई क्यों करेंगे. सरकार से स्कूलों में वारंग क्षिति लिपि से पढ़ाई शुरू करने की मांग की गयी.