खरसावां-कुचाई में दिन भर गुल रही बिजली
संवाददाता, खरसावां खरसावां, कुचाई, आमदा, बड़ाबांबो क्षेत्र में शनिवार को दिन भर बिजली गुल रही. बिजली गुल रहने के कारण लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार राजखरसावां ग्रिड में सुबह दस बजे से 20 एमवीए क्षमता के ट्रांसफॉर्मर में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी थी. जमशेदपुर से आये बिजली मिस्त्रीयों ने […]
संवाददाता, खरसावां खरसावां, कुचाई, आमदा, बड़ाबांबो क्षेत्र में शनिवार को दिन भर बिजली गुल रही. बिजली गुल रहने के कारण लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार राजखरसावां ग्रिड में सुबह दस बजे से 20 एमवीए क्षमता के ट्रांसफॉर्मर में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी थी. जमशेदपुर से आये बिजली मिस्त्रीयों ने ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत की. ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत करने में पूरा दिन गुजर गया. इससे लोगों का काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. समाचार लिखे जाने तक बिजली की आपूर्ति सामान्य नहीं हो सकी थी. जिला मुख्यालय सरायकेला में भी शनिवार को राजखरसावां ग्रिड के बदले केंदपोशी से लोड सेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की गयी.