500 किसानों के बीच बीज का वितरण
खरसावां . सरायकेला आत्मा संस्था की ओर से शुक्रवार को 500 किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया. सहायक तकनीक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी देते हुए बीज का वितरण किया. किसानों को हाइब्रिड धान का बीज देते हुए श्रीवास्तव ने बताया कि इससे कृषि कार्य में लागत कम […]
खरसावां . सरायकेला आत्मा संस्था की ओर से शुक्रवार को 500 किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया. सहायक तकनीक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी देते हुए बीज का वितरण किया. किसानों को हाइब्रिड धान का बीज देते हुए श्रीवास्तव ने बताया कि इससे कृषि कार्य में लागत कम आयेगी और कई गुणा उत्पादन होगा. उन्होंने किसानों को श्रीविधि से खेती करने की जानकारी दी. सीनी, ऊपर दुगनी, मुड़कुम व गोविंदपुर के किसानों को मूंग एवं एवं मकई का बीज परती खेत के लिए दिया गया.