जब जब धरती में पाप बढ़ता है तब भगवान अवतरित होते हैं: पं शास्त्री
संसार के कण-कण में बसे हुए हैं भगवानफोटो 4एसकेएल3 प्रवचन देते पं विकास चन्द्र शास्त्रीसरायकेला. स्थानीय धर्मशाला में कालुराम ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन कोलकाता से आये पं विकास चंद्र शास्त्री ने भगवान नारायण के विभिन्न स्वरूपों में से भक्त प्रहलाद व भगवान के नरसिंह अवतार पर विस्तृत रुप […]
संसार के कण-कण में बसे हुए हैं भगवानफोटो 4एसकेएल3 प्रवचन देते पं विकास चन्द्र शास्त्रीसरायकेला. स्थानीय धर्मशाला में कालुराम ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन कोलकाता से आये पं विकास चंद्र शास्त्री ने भगवान नारायण के विभिन्न स्वरूपों में से भक्त प्रहलाद व भगवान के नरसिंह अवतार पर विस्तृत रुप से प्रवचन दिया. जिसका उपस्थित भक्तों ने रसोस्वादन किया. पं शास्त्री ने कहा कि भगवान संसार के कण-कण में बसे हुए हैं जहां चाहो भगवान वहां विराजमान हैं.जब जब धरती पर असुरों का साम्राज्य बढ़ा है, तब-तब भगवान ने विभिन्न रुपों में अवतरित होकर असुरों का विनाश किया. पं शास्त्री ने कहा कि जन्म मरण से मुक्ति पाने के लिए भगवान क ा गुणगान ही श्रेष्ठ है. ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन सैकड़ों महिलाएं प्रवचन सुनने के लिए देर शाम तक जुटी रही.