profilePicture

अच्छी फसल के लिए छोटाबांबो में हुई पूजा- अर्चना

बड़ाबांबो. अच्छी फसल व बारिश के लिए खरसावां के छोटाबांबो में ग्राम देवी की पूजा-अर्चना की गयी. मौके पर गांव के देउरी द्वारा बकरा पूजन किया गया . पूजा कराने के लिए आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. पूजा के पश्चात ग्रामीणों ने सामूहिक रुप से प्रसाद ग्रहण किया. ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 6:04 PM

बड़ाबांबो. अच्छी फसल व बारिश के लिए खरसावां के छोटाबांबो में ग्राम देवी की पूजा-अर्चना की गयी. मौके पर गांव के देउरी द्वारा बकरा पूजन किया गया . पूजा कराने के लिए आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. पूजा के पश्चात ग्रामीणों ने सामूहिक रुप से प्रसाद ग्रहण किया. ग्रामीणों ने एक साथ जाहेर थान में सामूहिक रुप से हाथ उठा कर अच्छी बारिश की कामना की. पूजा के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि राजा राजवेड़ा के जमाने से हर वर्ष आस पास के गांव के ग्रामीण रगड़ा पाट में पूजा के लिए जुटते है तथा अच्छी बारिश व अच्छी फसल की कामना करते है.

Next Article

Exit mobile version