झामुमो: प्रखंड कमेटी चुनाव हेतु चार पंचायत के प्रभारी मनोनित

फोटो 5एसकेएल1 बैठक करते झामुमो के कार्यकर्ताप्रतिनिधि, सरायकेलागम्हरिया प्रखंड के नारायणपुर के सिमलबेड़ा पंचायत भवन में रविवार को झामुमो के जिला उपाध्यक्ष महेश्वर महतो की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक हुई. जिसमें प्रखंड कमेटी के चुनाव हेतु पंचायत कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रुप में खरसावां के विधायक प्रतिनिधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 7:04 PM

फोटो 5एसकेएल1 बैठक करते झामुमो के कार्यकर्ताप्रतिनिधि, सरायकेलागम्हरिया प्रखंड के नारायणपुर के सिमलबेड़ा पंचायत भवन में रविवार को झामुमो के जिला उपाध्यक्ष महेश्वर महतो की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक हुई. जिसमें प्रखंड कमेटी के चुनाव हेतु पंचायत कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रुप में खरसावां के विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो व झामुमो नेता अमृत महतो उपस्थित थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रखंड समिति के गठन से पूर्व पंचायत समितियों का गठन किया जायेगा. जिसके तहत चार पंचायत चमारु, नारायणपुर, टेंटोपोशी व बांधडीह पंचायत के गठन हेतु पंचायत प्रभारी का मनोनयन किया गया. जिसमें बांधडीह पंचायत के लिए अमूल्य महतो, नारायणपुर के लिए संजय महतो, टेंटोपशी के लिए प्रकाश महतो व चमारु पंचायत के लिए गुरुपद सरदार को प्रभारी बनाया गया. साथ ही निर्देश दिया गया कि 12 जुलाई तक ये पंचायत कमेटी का गठन कर प्रखंड में जमा कर दें. बैठक में मुख्य रुप से भगत महतो,सुभाष महतो,दिलीप पति,सुकराम मंडल,जन्नत हुसैन,मनसा टुडू,डब्ल्यू,लाल सिंह लेयांगी,शेख जाकीर,दिलीप महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version