जंग जंगल की फिल्म में नजर आयेंगे ध्रुव कैवर्त्त

सरायकेला. बनफूल फिल्म एंड टीवी इंटरनेशनल के बैनर तले बनने वाली हिंदी फिल्म जंग जंगल में स्थानीय सरायकेला के कलाकार ध्रुव कैवर्त्त नजर आयेंगे. कसम तिरंगा की नाम के फिल्म का सफल निर्माण के बाद गीतकार,कहानीकार व निर्देशक तपन घोष द्वारा यह फिल्म बनायी जा रही है. जंग जंगल की फिल्म में बॉलीबुड के डैनी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 7:04 PM

सरायकेला. बनफूल फिल्म एंड टीवी इंटरनेशनल के बैनर तले बनने वाली हिंदी फिल्म जंग जंगल में स्थानीय सरायकेला के कलाकार ध्रुव कैवर्त्त नजर आयेंगे. कसम तिरंगा की नाम के फिल्म का सफल निर्माण के बाद गीतकार,कहानीकार व निर्देशक तपन घोष द्वारा यह फिल्म बनायी जा रही है. जंग जंगल की फिल्म में बॉलीबुड के डैनी, हेमंत बिरजे, रुपा गांगुली, विक्रम गोखले व रीमा विश्वास भी नजर आयेंगे. फिल्म के रीजनल पीआरओ एसके सहाय के अनुसार फिल्म में क्षेत्रीय व स्थानीय कलाकारों को भी अभिनय का मौका दिया जायेगा. जिसके लिए कला मंदिर जमशेदपुर में 17 जुलाई को ऑडिशन कार्यक्रम रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version