जमीन अधिग्रहण के विरोध में किसान भूमि रक्षा संघर्ष समिति का गठन

फोटो5एसकेएल5-बैठक करते ग्रामीणसरायकेला. मेकॉन स्टील प्लांट के विरोध में स्वादा गांव में भोलानाथ टुडू की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में कंपनी के विरोध में किसान भूमि रक्षा संघर्ष समिति का गठन किया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति प्रत्येक पंचायत में जाकर बैठक करेगी और प्लांट के विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 8:04 PM

फोटो5एसकेएल5-बैठक करते ग्रामीणसरायकेला. मेकॉन स्टील प्लांट के विरोध में स्वादा गांव में भोलानाथ टुडू की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में कंपनी के विरोध में किसान भूमि रक्षा संघर्ष समिति का गठन किया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति प्रत्येक पंचायत में जाकर बैठक करेगी और प्लांट के विरोध में ग्रामीणों को एकजुट करेंगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि नौ जुलाई को नुवागांव पंचायत भवन में , 11 जुलाई को धोलाडीह व 12 जुलाई को मुडकुम पंचायत भवन में बैठक कर जमीन अधिग्रहण का विरोध किया जायेगा. बैठक में राम हांसदा, होदा टुडू,मंगल किस्कू, रामदास सरदार, मुखिया राजू सिंह सरदार के अलावा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.