प्रशिक्षण से अनुपस्थित पांच शिक्षकों को शो कॉज
सरायकेला. सरायकेला के प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षकों का चल रहा बुनियाद प्लस प्रशिक्षण से बिना सूचना के अनुपस्थित पांच शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बाल्मिकी प्रसाद द्वारा शो कॉज जारी किया गया है.शो कॉज जारी करते हुए बीइइओ श्री प्रसाद ने कहा कि इन शिक्षकों को अगले 24 घंटे के अंदर कार्यालय में […]
सरायकेला. सरायकेला के प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षकों का चल रहा बुनियाद प्लस प्रशिक्षण से बिना सूचना के अनुपस्थित पांच शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बाल्मिकी प्रसाद द्वारा शो कॉज जारी किया गया है.शो कॉज जारी करते हुए बीइइओ श्री प्रसाद ने कहा कि इन शिक्षकों को अगले 24 घंटे के अंदर कार्यालय में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है.समय पर स्पष्टीकरण नहीं देने की स्थिति में शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए उच्च पदाधिकारी को सूचना दी जायेगी.इन पांच शिक्षकों को किया गया शो कॉजत्रिलोचन महतो-उमवि वार्ड नं 2, सिप्रा रानी मल्लिक-राकउउवि सरायकेला, लक्ष्मी प्रिया महतो-प्रावि गांधी पाठशाला, ब्रजेंद्र नाथ महतो-नव प्रवि बेगनाडीह व दिलीप कुमार महतो-नव प्रावि भद्रुडीह. प्रशिक्षण के लिए इन शिक्षकों को 24 जून को ही सूचना दी जा चुकी थी.
