स्कूलों की आधारभूत संरचना का विकास करेंगी औद्योगिक कंपनियां
6एसकेएल5-बैठक करते उपायुक्तसरायकेला. जिला के प्रतिष्ठित औद्योगिक कंपनियां अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत स्कूलों की आधारभूत संरचनाओं जैसे चहारदिवारी का निर्माण सहित अन्य कार्य करेंगी. इसके लिए जिला शिक्षा विभाग द्वारा जिला के वैसे 75 स्कूलों का चयन किया गया है जो सड़क किनारे हैं और जिनकी चहारदिवारी का निर्माण नहीं हुआ है. इस संबंध […]
6एसकेएल5-बैठक करते उपायुक्तसरायकेला. जिला के प्रतिष्ठित औद्योगिक कंपनियां अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत स्कूलों की आधारभूत संरचनाओं जैसे चहारदिवारी का निर्माण सहित अन्य कार्य करेंगी. इसके लिए जिला शिक्षा विभाग द्वारा जिला के वैसे 75 स्कूलों का चयन किया गया है जो सड़क किनारे हैं और जिनकी चहारदिवारी का निर्माण नहीं हुआ है. इस संबंध में उपायुक्त चंद्रशेखर ने कंपनियों के प्रतिनिधियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष ने बताया कि जिले में स्थापित ऊषा मार्टिन, आधुनिक, रुंगटा माइंस, रामाकृष्णा फोर्जिग सहित अन्य कंपनियां स्कूल में चहारदिवारी का निर्माण अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत करेंगी. बैठक में कई अधिकारी व कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.